India VS New Zeland 3rd T-20 इतिहास रचने उतरेगा भारत


India VS New Zeland 3rd T-20 इतिहास रचने उतरेगा भारत 




india vs new zeland




28 जनवरी 2020 । भारत और न्यूजीलैंड के बीच पाँच मैचो की टी -20 इंटरनेशनल सिरीज़ का तीसरा मैच हेमिल्टन के सेडोन पार्क मे खेला जाएगा । यह मैच 29 जनवरी ( बुधवार ) को भारतीय समय अनुसार 12:30 बजे से खेला जाएगा । यह मैच भारत और न्यूजीलैंड दोनों के लिए अहम होगा ।  अगर भारत ये मैच जीतती है तो न केवल सिरीज़ को अपने नाम करेगी बल्कि न्यूजीलैंड की धरती पर इतिहास भी रच देगी । इतिहास मे पहली बार भारत न्यूजीलैंड की धरती पर कीवियो के खिलाफ द्विपक्षीय टी -20 इंटरनेशनल मैच जीत पाने मे कामयाब हो जाएगी जो की एक नया रेकॉर्ड होगा । इसके साथ ही न्यूजीलैंड के लिए भी ये मैच अहम होगा अगर ये मैच न्यूजीलैंड हारती तो पाँच मैचो के सिरीज़ मे न केवल 3 -0 से पिछड़ जाएगी बल्कि  सिरीज़ से भी हाथ धोना पड़ेगा । तो कुल मिलाकर यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है । 



                                                कीवियो की चुनौती 


ind vs new zeland 3rd t-20
india vs newzeland
भारत न्यूजीलैंड तीसरे टी - 20 मैच मे कीवियो की सबसे बड़ी चुनौती भारत के गेंदबाज साबित हो रहे है । विशेषकर जसप्रीत बूमराह अब तक कीवियो की समज से परे है और उनकी गेंदबाजी कीवियो के लिए चिंता का विषय बना हुआ है । और देखने वाली बात होगी की क्या कुलदीप यादव तीसरे मैच मे वापसी करेगे । यदि कुलदीप वापसी करते है तो ऐसे मे भारत की गेंदबाजी और भी मजबूत हो जाएगी । 

                               भारत की आईसीसी टी -20 मे खराब रेंकिंग 


india vs newzeland match highlightऑस्ट्रेलिया से सिरीज़ जीतने के बाद और न्यूजीलैंड से 2 -0 की बढ़त बनाने के बावजूद भी भारत की रेंकिंग आईसीसी टी -20 मे पांचवे  स्थान पर है । जबकि वन डे मे भारत दुनिया की नंबर वन टीम है । अगर भारत यह सिरीज़ 5 - 0 से जीतती है तो भी रेंकिंग मे ज्यादा नही सिर्फ एक पायदान ऊपर चढ़कर नंबर 4 पर पहुच जाएगी । पाकिस्तान ,इंग्लैंड ,ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका आईसीसी टी - 20 रेंकिंग मे भारत से आगे है केवल न्यूजीलैंड  भारत से पीछे चल रही है । 




Previous
Next Post »