india vs newzeland super over

                        

                            india vs newzeland super over



rohit sharma in super over
rohit sharma in super over 
29 जनवरी 2020 । भारत और न्यूजीलैंड की बीच हुई तीसरी टी - 20 मैच रोमांच से भरपूर रही । और आखिरकार पलड़ा भारत का भारी रहा और जीत भारत की झोली मे आ गिरी । इस जीत के साथ भारत ने इस  पाँच मैचो सिरीज़ मे 3 - 0 की अजेय बढ़त बना ली पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर मे 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना पाई । जीत के लिए 180 रनो का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की तरफ से उनके कप्तान केन विलियमसन ने 95 रनो की परी खेली लेकिन उनकी ये परी भी कीवियो को जीत तक नही पहुंचा पाई । 

            मोहम्मद शामी ने कीवियो के हाथ से छिना मैच 


mohammad shami  super overभारत और न्यूजीलैंड की बीच हुई तीसरी टी - 20 मैच मे मोहम्मद शामी ने कुछ ऐसा कमाल किया  जिसकी लोगो ने शायद  उम्मीद नहीं कि थी । आखिरी ओवर मे न्यूजीलैंड को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे और कप्तान विराट कोहली ने गेंद मोहम्मद शामी के हाथो मे सौफ़ी । अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए शामी ने आखिरी ओवर के चौथे गेंद पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को विकेट कीपर  के एल राहुल के हाथो कैच आउट कराया जो 95 रनो पर खेल रहे थे , पविलियन का रास्ता दिखाया । और ओवर के आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड  को जीत लिए 1 रन कि जरूरत थी और इस आखरी गेंद पर शामी ने रॉस टेलर को बोल्ड कर दिया और इस तरह मैच कीवियो के हाथ जाने न दिया । केवल 8 रन देकर मैच ड्रॉ कर दिया । 

        सुपर ओवर मे रोहित शर्मा ने 2 छक्के लगाकर मैच जितया 


india vs newzeland 3rd t 20
 मैच ड्रॉ होने के बाद सुपर ओवर मे न्यूजीलैंड कि टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 ओवर मे 17  रन बना दिया और जीत के लिए 18 रन कि जरूरत थी भारतीय टीम को । इसके बाद मैदान पर भारतीय टीम के 2  सलामी  और ओपनेर  बल्लेबाज रोहित शर्मा और के एल राहुल पाहुचे । और रोहित शर्मा ने आखिर के 2 गेंदो पर 2  छक्के लगाकर भारत को मैच जीता दिया । 

                    सुपर ओवर का रोमांच 


rohit sharma ,k l rahul



पहली गेंद           टिम सऊदी ने रोहित को गेंद डाली , 2 रन बने 

दूसरी गेंद             टिम सऊदी ने रोहित को गेंद डाली, 1 रन बना 

तीसरी गेंद          सऊदी ने के एल राहुल  को गेंद डाली ,राहुल ने चौका जड़ा

चौथी गेंद             टिम सऊदी ने के एल राहुल  को गेंद डाली ,1 रन बना 

पाँचवी गेंद          टिम सऊदी ने रोहित को गेंद डाली , रोहित ने छक्का जड़ा 

छठी गेंद       टिम सऊदी ने रोहित को गेंद डाली , रोहित ने फिर छक्का जड़ा 



Previous
Next Post »