under 19 cricket world cup .india under 19 world cup semi final
![]() |
india under 19 world cup semi final |
30 जनवरी ,2020 । आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 मे भारत अब तक एक भी मैच नही हारी है । और अपने विजय रथ को आगे बढ़ाते हुए टीम सेमीफानल मे पहुँच चुकी है । सेमीफिनल मे पहुँचने के लिए भारतीय टीम ने quater final मे वर्ल्ड कप की दावेदार टीम ऑस्ट्रेलिया को 72 रनो के भरी अंतर से पराजित किया । 28 जनवरी को खेले गए इस मैच मे भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन ठीक नही रहा और टीम 50 ओवर मे 9 विकेट की नुकसान पर सिर्फ 233 रन ही बना पाई । अंडर 19 भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने सबसे अधिक 62 रनो की पारी खेली और अर्थव की 55 रनो की बदौलत टीम 233 रानो तक पहुँच पाई । इसके बावजूद टीम को ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े टीम के ऊपर जीत मिली तो इसके पीछे गेंदबाजो का कमाल रहा ।
![]() |
india u19 world cup team |
पहला सेमीफिनल 4 और दूसरा सेमीफिनल 6 फ़रवरी को खेला जाएगा

भारत की नजर पाँचवी बार अंडर 19 विश्व विजेता बनने पर
मौजूदा चैम्पियन भारत जिस तरह खेल रही है 2020 , अंडर 19 वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही है । इससे पहले 2018,2016,2012 मे भी टीम सेमीफिनल मे अपनी जगह बना चुकी है ।
ConversionConversion EmoticonEmoticon