under 19 cricket world cup .india under 19 world cup semi final

under 19 cricket world cup .india under 19 world cup semi final 



under 19 cricket world cup

  india under 19 world cup semi final 



30 जनवरी ,2020 । आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड  कप 2020 मे भारत अब तक एक भी मैच नही हारी है । और अपने विजय रथ को आगे बढ़ाते हुए टीम  सेमीफानल मे पहुँच चुकी है । सेमीफिनल मे पहुँचने के लिए भारतीय टीम ने quater final मे वर्ल्ड कप की दावेदार टीम ऑस्ट्रेलिया को 72 रनो के भरी अंतर से पराजित किया । 28 जनवरी को खेले गए इस मैच मे भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन ठीक नही रहा और टीम 50 ओवर मे 9 विकेट की नुकसान पर सिर्फ 233 रन ही बना पाई । अंडर 19 भारतीय  टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने सबसे अधिक 62 रनो की पारी खेली और अर्थव की 55 रनो की बदौलत टीम 233 रानो तक पहुँच पाई । इसके बावजूद टीम को ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े टीम के ऊपर जीत मिली तो इसके पीछे गेंदबाजो का कमाल रहा ।
india u19 world cup team
india u19 world cup team
भारतीय गेंदबाजो ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर अपना शिकंजा ऐसा कसा की ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 159 रन पर ही ढेर हो गई । पहले ओवर मे ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने महत्वपूर्ण 3 विकेट खो दिये जिसके बाद टीम संभल नही पाई । ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज सेम फेनिंग 127 गेंदो पर 7 चौको और 3 छक्को की मदद से सर्वधिक 75 रन बनाकर  एक छोर पकड़े हुए था लेकिन दूसरे छोर से कोई भी बल्लेबाज टिक नही पाया । और इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत से मुह की खानी पड़ी ,और इस विश्व कप की रेस से बाहर हो गई । 



पहला सेमीफिनल 4 और दूसरा सेमीफिनल 6 फ़रवरी को खेला जाएगा 



india u19 world cup semi final 2020आईसीसी के जारी रिपोर्ट के अनुसार पहला सेमीफ़ाइनल मैच 4 फ़रवरी 2020 को श्रीलंका अंडर 19 और स्कॉटलैंड अंडर 19 टीम के बीच नॉर्थ ईस्ट यूनिवरसिटि नॉट - 1 ग्राउंड मे पोटचेफस्ट्रूम मे खेला जाएगा । दूसरा सेमीफिनल 6 फ़रवरी को भारत खेलेगी । स्कॉटलैंड ने इस विश्व कप शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफिनल मे अपनी जगह बनाई है और और श्रीलंका के सेमीफिनल मैच मे उलट फेर कर सकती है । 


भारत की नजर पाँचवी बार अंडर 19 विश्व विजेता बनने पर 


मौजूदा चैम्पियन भारत जिस तरह खेल रही है 2020 , अंडर 19  वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही है । इससे पहले 2018,2016,2012 मे भी टीम सेमीफिनल मे अपनी जगह बना चुकी है । 
Previous
Next Post »