विराट कोहली की चिंता
19 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे मैच जीत कर भारतीय टीम ने इस सिरीज़ को 2 -1 से अपने नाम किया । और टीम के सभी खिलाड़ियो ने शानदार प्रदर्शन किया । बावजूद इसके भारतीय टीम के कप्तान और दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज चिंतित नजर आए ,और और चिंता को जाहिर भी किया । आखिर क्या है विराट कोहली की चिंता का विषय ?
The Indian team won the series 2–1 by winning the One Day Match against Australia on 19 January. And all the players in the team performed brilliantly. Despite this, the captain of the Indian team and the world's No.1 batsman looked worried, and also expressed concern. After all, what is the concern of Virat Kohli?
दरअसल उनकी चिंता का विषय है लगातार क्रिकेट का होना । 19 जनवरी को ही भारतीय टीम अपने ऑस्ट्रेलिया के साथ सिरीज़ को खत्म करती है और उसके ठीक 4 दिन के बाद उन्हे बेज दिया जाता है न्यूजीलैंड , जहाँ उन्हे खेलनी है टी -20 ,वन डे, और टेस्ट । 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनेल मे न्यूजीलैंड
से मिली हार के बाद भारतीय टीम पहली बार न्यूजीलैंड से खेल रही है और पहले टी - 20 मे शानदार प्रदर्शन करते हुए सिरीज़ मे 1 -0 की बढत भी ले ली है ।
Actually his concern is the constant cricket. On 19 January, the Indian team finishes the series with Australia and just 4 days after that they are beige New Zealand, where they have to play T20, One Day, and Test. New Zealand in semifinals of 2019 World Cup
The Indian team is playing New Zealand for the first time after the loss to New Zealand and after taking a brilliant performance in the first T-20, they have also taken a 1-0 lead in the series.
क्या कहा विराट कोहली ने
औकलेंड मे पहले टी -20 मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए विराट कोहली ने कहा -- यह दिखता है की खेल मे दबाब किस तरह का हो गया है । मै सोचता हु की इस तरह की यात्राए और ऐसी जगह पर आना जहा का टाइम जोन भारत से 7 घंटे आगे हो ,हमेशा ऐसी परिस्थितियो मे ढलना मुश्किल होता है ।Speaking to the media ahead of the first T20 match in Auckland, Virat Kohli said - It looks like the pressure has become in the game. I think that such trips and coming to a place where the time zone is 7 hours ahead of India, it is always difficult to get molded in such circumstances.
विराट कोहली -- मै इस बात को लेकर आस्वसता हूँ की भविष्य मे इन सब बातों का ध्यान रखा जाएगा ।
Virat Kohli - I am confident that all these things will be taken care of in future.
( क्या भारतीय टीम वर्ल्ड कप मे मिली हार का बदला लेना चाहेगी ) मीडिया के इस सवाल पर कोहली ने कहा ---
न्यूजीलैंड से बदले के बारे मे सोच भी नहीं सकता ,ये बहुत अच्छे है ।
साथ ही उन्होने बताया की न्यूजीलैंड का दौरा बाकी देशो के दौरो के मुक़ाबले काफी आरामदायक होता है । हर दौरा हमे यह बताता है की लोग खेल को किस तरह देखते है , न्यूजीलैंड मे खेल को एक जॉब की तरह देखा जाता है जिसे एक खिलाड़ी पूरा करता है ।
(Will the Indian team want to avenge the loss in the World Cup) On this media question, Kohli said ---
Can not think of revenge from New Zealand, it is very good.
At the same time, he told that the tour of New Zealand is quite comfortable compared to the rest of the countries. Every tour tells us how people see the game, in New Zealand the game is seen as a job that a player completes.
ConversionConversion EmoticonEmoticon