world's largest cricket stadium in ahmadabad

                                                          


                          दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम 





world's largest cricket stadium in ahmadabad 28 जनवरी ,2020BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ) को बहुत जल्द नए  क्रिकेट स्टेडियम के रूप मे दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मिलने वाला है । बहुत जल्द दुनिया के  सबसे बड़े स्टेडियम का उद्घाटन BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ) अगले कुछ महीनो मे करने वाली है । दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम को बनने मे कुल 700 करोड़ रु की लागत लगी है । इसमे दर्शको के बैठने की कुल क्षमता 1,10000 है । ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न स्टेडियम मे 1,00,000 की क्षमता है जो अब तक दुनिया की सबसे बड़ी स्टेडियम थी ,अब यह टैग भारत के अहमदाबाद मे बन रहे सरदार पटेल को मिलने वाली है । एक और बड़ा कीर्तिमान न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियो के लिए  बल्कि पूरे  हिंदुस्तान को हासिल होगी । 
January 28, 2020. The BCCI (Board of Control for Cricket in India) is soon going to get the world's largest cricket stadium in the form of a new cricket stadium. The BCCI (Board of Control for Cricket in India) will soon inaugurate the world's largest stadium in the next few months. It cost a total of Rs 700 crore to build the world's largest stadium. The total seating capacity of the audience is 1,10000. Melbourne Stadium in Australia has a capacity of 100,000 which till now was the biggest stadium in the world, now this tag is going to be given to Sardar Patel being built in Ahmedabad, India. Another big record will be achieved not only for cricket lovers but for the whole of India.




                                     नए स्टेडियम मे कब होगा पहला मैच ?

world's largest stadium

दुनिया के सबसे  बड़े स्टेडियम मे पहला मैच  इसी वर्ष यानि 2020 के मार्च महीने मे होने की पूरी पूरी आशंका जताई जा रही है । पहला मैच एशिया एलेवेन और वर्ल्ड एलेवेन के बीच एक प्रदर्शनी मैच होगी जो आईसीसी ( इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ) के द्वारा आयोजित की जाएगी । इस मैच को लेकर लोगो मे काफी उत्साह नजर आ रहा है ।

In the biggest stadium of the world, the first match is expected to be held in March this year i.e. 2020. The first match will be an exhibition match between Asia Eleven and World Eleven which will be organized by the ICC (International Cricket Council). There is a lot of enthusiasm in the people regarding this match.




world's largest cricket stadium

  सरदार पटेल स्टेडियम मे क्या है नया  ?


दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम का आधार एक पुराने स्टेडियम पर ही रखी  गई है ।  स्टेडियम 63 एकड़ मे  फैली हुए है इसमे 3 अभ्यास मैदान ,एक इंडोर क्रिकेट अकदीमी ,76 कॉर्पोरेट बॉक्स ,एक ओलंपिक आकार का स्विमिंग पूल ,4 ड्रेससिंग रूम और पार्किंग क्षेत्र  है ,जिसमे 1 क्लब हाउस हो सकता है । 3000 कारे और 10000 बाइक की  क्षमता  और  स्थायी बिजली का उपयोग करने के लिए स्टेडियम के परिसर मे ही सौर ऊर्जा का भी प्रबंध किया गया है । एक और खास बात यह की इस स्टेडियम का निर्माण लार्सोन और तुरब्रो ( l & t ) ने किया है यह वही कन्स्ट्रकशन कंपनी है जिसने दुनिया की सबसे बड़ी मूरत  ( स्थाचू ऑफ यूनिटी ) का भी  निर्माण कर चुकी है ।

The base of the world's largest stadium is laid on an old stadium. The stadium is spread over 63 acres and consists of 3 practice grounds, an indoor cricket academy, 76 corporate boxes, an Olympic-sized swimming pool, 4 dressing rooms and a parking area, which may have 1 clubhouse. Solar power has also been arranged in the premises of the stadium to use 3000 cars and 10000 bikes capacity and permanent electricity. Another special thing is that the stadium has been built by Larson and Toubro (l & t). It is the same construction company which has also built the world's largest statue (Statue of Unity). 
new cricket stadium in gujrat
Previous
Next Post »