IPL 2021 Schedule . IPL 2021 date

                     IPL 2021 Schedule 

आईपीएल 2021 का आगाज बहुत जल्द होने वाला है।  कोरोना काल के बाद इस वर्ष यानि 2021 का आईपीएल मैच 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है।  और यह टूर्नामेंट मई हो समाप्त होगा।  जिस पल का लम्बे समय से इंतज़ार किया जा रहा था , वो समय अब दूर नहीं।  तो शुरू   हो  जाइये इस महारोमांच के लिए।  इस बार बहुत सारे बदलाव किये गए है जो हम आपको बतायेगे इस पोस्ट में। 

ipl 2021 schedule



                                  किसी भी टीम को होम ग्राउंड नहीं  मिलेगा 

          सबसे पहली बात 
  • इस बार आईपीएल भारत में यही अपने देश में खेली जाएगी। 
 
  • पुरे टूर्नामेंट में सिर्फ ६ ग्राउंड का इस्तेमाल किया जायेगा। 

  • सबसे खास बात इस बार यह देखने को मिलेगी कि  कोई भी टीम अपने घर पर नहीं खेलेगी।  

  • कुल 56 मैच खेले जायेगे आईपीएल  2021 में।  

  • ६ ग्राउंड चुने गए है जिनमे नाम आता है , चेन्नई , दिल्ली , कोलकाता , अहमदाबाद , बैंगलोर और मुंबई। 
 
  • चेन्नई , कोलकाता , बैंगलोर  और मुंबई में 10-10 मैच खेले जायेगे।  और दिल्ली के अरुण जेटली मैदान और अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम  में 8-8 मैच खेले जायेगे।  

  • आखरी सप्ताह यानि प्ले ऑफ के 4 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा।  यानि आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में  खेला जायेगा।  


अपने होम ग्राउंड अपने घर में खेलने का फायदा हर टीम को मिलता है लेकिन इस बार ऐसा संभव  नहीं हो पायेगा।  किसी भी टीम को एक भी मैच अपने घर पर खेलने नहीं दिया जायेगा , यानि मुंबई एक भी मैच मुंबई में नहीं खेलगी चेन्नई एक भी मैच चेन्नई में नहीं खेल पाएगी न ही कोलकाता अपने होम ग्राउंड में एक भी मैच खेल पायेगी और ना दिल्ली की टीम।  

ऐसा इसलिए है क्यूंकि आईपीएल 2021 में कुल 8 टीम है और पुरे टूर्नामेंट के लिए सिर्फ 6  स्टेडियम का चुनाव किया गया है।  मतलब सिर्फ 6 टीमों को अपने होम ग्राउंड में खेलने का मौका मिलता लेकिन 2 टीमें  अपने घर में खेलने से वंचित रह जारी।  ऐसे में उन 2 टीमों के साथ उचित व्यवहार नहीं होता।  इसलिए अब ऐसा schedule बना दिया गया है की किसी के साथ कोई नाइंसाफी नहीं होगी।  कोई भी अपने घर में एक भी मैच नहीं खेलेगा।

IPL 2021 मैच का समय 

आईपीएल 2021 में हर रोज 1 मुकाबला खेला जायेगा जो कि शाम के समय खेली जाएगी हमेसा  की तरह 7:30 बजे से मैच शुरू होगी।  और वीकेंड में यानि कि  सप्ताह के अंत में २ मैच खेले जायेगे जिसमे पहला मैच 3:30 बजे से खेला जायगा और दिन का दूसरा मैच रोज की तरह 7:30 बजे  जायेगा।  


IPL 2021 is going to start very soon. After the Corona era, this year i.e. 2021 IPL match is going to start from 9 April. And this tournament will end in May. The moment that had been waiting for a long time, that time is not far away. So get started for this excitment . This time a lot of changes have been made which we will tell you in this post.


No team will get home ground

first things first
This time the IPL will be played in India in its own country.
Only 4 grounds will be used in the entire tournament.
The most special thing will be seen this time that no team will play at their home.
A total of 54 matches will be played in IPL 2019.
६ Grounds have been selected, which include Chennai, Delhi, Kolkata, Ahmedabad, Bangalore and Mumbai.
10–10 matches will be played in Chennai, Kolkata, Bangalore and Mumbai. And 4-7 matches will be played at Delhi's Arun Jaitley ground and Ahmedabad Narendra Modi Stadium.

The last week i.e. 6 matches of the play offs will be played at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad. That is, the final match of IPL 2019 will be played at the Narendra Modi Stadium, the largest cricket stadium in the world.

Every team gets the benefit of playing in their home ground, but this time it will not be possible. No team will be allowed to play a single match at their home, that is, Mumbai will not play a single match in Mumbai, Chennai will not play a single match in Chennai, nor will Kolkata play a single match in their home ground and neither will the Delhi team. .
This is because there are 6 teams in IPL 2019 and only 4 stadiums have been selected for the entire tournament. Meaning only 4 teams get a chance to play in their home ground but 2 teams continue to be deprived of playing in their home. In such a situation, those 2 teams are not treated properly. So now such a schedule has been made that there will be no injustice to anyone. No one will play a single match at home.
IPL 2021 Match Time
In IPL 2019, 1 match will be played every day, which will be played in the evening, like Hamessa, the match will start from 7:30 PM. And in the weekend, ie, 2 matches will be played at the end of the week, in which the first match will be played from 3:30 pm and the second match of the day will go on as usual at 7:30 pm.

related Quries 
  
Previous
Next Post »