IPL 2021 के बचे हुए मैच कब होंगे ? IPL 2021 news

 

           IPL 2021 के बचे हुए मैच कब होंगे ? IPL 2021 news 



30 मई 2021 शनिवार को बीसीसीआई ने अपने बैठक में यह निर्णय ले लिया है कि आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच यूएई में 15 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर के बीच में खेला जाएगा।  इसके  आईपीएल के बचे हुए मैथ से जुड़ी एक खास खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि आईपीएल में दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री मिल सकती है। 

IPL 2021 के बचे हुए मैच कब होंगे ? IPL 2021 news
 मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने 50% फैंस को स्टेडियम में एंट्री की परमिशन दे सकता है।  बोर्ड ने इसके साथ ही एक शर्त भी रखी है , वैक्सीन लगवा चुके लोग ही  स्टेडियम में एंट्री कर पाएंगे।  इसके लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली बहुत जल्द अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से बात करेंगे।  


 आपको बता दें कि आईपीएल  2021 में अभी कुल 31 मैच खेले जाने बाकी है।   और अभी तक इसकी कोई शेड्यूल तैयार नहीं की गई है , हालांकि मैच 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच में खेली जाएगी यह  तय हो गया है।  लेकिन उस से संबंधित  कोई भी schedule  अभी तक जारी नहीं की गई है।   उम्मीद है बहुत जल्द आईपीएल के बचे हुए मैच खेले जाएंगे और साथ ही  भारत आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी कर पाएगा।  

                  क्या भारत ICC टी२० वर्ल्ड कप की मेजबानी कर पायेगा ?

इसके अलावा t20 विश्व कप की मेजबानी इस बार भारत करने जा रहा है, लेकिन  कोविड-19 के मामलों को  देखते हुए बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली आईसीसी से कुछ समय मांगेंगे।  18 जून को इसकी बैठक होने वाली है।  इस बैठक में पहले माना जा रहा था कि सौरव गांगुली मीटिंग के लिए जाएंगे लेकिन बाद में यह जानकारी मिली है कि वह ऑनलाइन ही  वर्चुअल मीटिंग  करेंगे।  

भारत आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी को अपने हाथ से नहीं निकलने देना चाहता और यदि मेजबानी होती है तो मुंबई के ही 3 बड़े स्टेडियम में  ही आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का पूरा मैच खेले जाने की उम्मीद बताई जा रही है।  जबकि पहले के योजना के मुताबिक भारत के 9 स्थलों पर खेले जाने की योजना बनाई गई थी।  

     When will the remaining matches of IPL be held?

On Saturday, 30 May 2021, the BCCI has decided in its meeting that the remaining matches of IPL 2021 will be played in the UAE between 15 September and 15 October. A special news related to the remaining Math of its IPL is coming in which it is being told that in the IPL, the audience can get an entry in the stadium. 

According to media reports, the Emirates Cricket Board may allow 50% of the fans to enter the stadium. The board has also placed a condition with this, only those who have been vaccinated will be able to enter the stadium. For this, BCCI President Saurabh Ganguly very soon Emirates Cricket Board (ECB) Will talk to


 Let us tell you that a total of 31 matches are yet to be played in IPL 2021. And no schedule has been prepared for it yet, although it has been decided that the match will be played between September 15 and October 15. But no schedule related to that has been released yet. It is expected that the remaining matches of the IPL will be played soon and India will also be able to host the ICC T20 World Cup.

                 Will India be able to host the ICC T20 World Cup?

Apart from this, India is going to host the t20 World Cup this time, but in view of the cases of Kovid-19, BCCI President Saurabh Ganguly will ask the ICC for some time. It is scheduled to meet on 18 June. In this meeting, it was earlier believed that Sourav Ganguly would go for the meeting, but later it has been learned that he will hold a virtual meeting online.

 India does not want to let the hosting of the ICC T20 World Cup get out of its hands and if the host is held, then the entire match of the ICC T20 World Cup is expected to be played in the 3 big stadiums in Mumbai itself. Whereas, according to earlier plans, it was planned to be played at 9 venues in India.

Previous
Next Post »