4 गेंदों में लगातार 4 विकेट लेकर सनसनी मचा दी इस गेंदबाज ने।

 

Cameron Boyce
ऑस्ट्रलियाई लीग बिग बैश लीग में ऑस्ट्रेलिया

 के एक गेंदबाज ने 4 गेंदों में लगातार 4 विकेट

 लेकर इतिहास रच दिया है। बिग बैश लीग में

 ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए।

 हालाँकि टी २० लीग में ऐसा करने वाले वो 10 वे 

गेंदबाज बन गए है।

यह सब कुछ हुआ बुधवार को खेले गए मैच में। जहाँ कैमरून बॉयस खेल रहे थे मेलबर्न रेनेगेड्स

 की टीम से। इस मैच के सातवे ओवर में ये कारनामा देखने को मिला। इससे पहले किसी भी

 गेंदबाज ने बिग बैश लीग में ऐसा कारनामा नहीं कर दिखाया था।


Big Bash


हालांकि 4 गेंदों में 4 विकेट लेने लेने के बाद भी मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम को हार का सामना

 करना पड़ा। मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम में एक भारतीय खिलाडी भी आपको खेलते नजर आ जायेगे। 

जिनको आप उन्मुक्त चंद के नाम से जानते है। जो भारत अंडर -19 टीम के कप्तान रह चुके है। 

जिन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को विश्व चैंपियन बनाया था। उन्मुक्त चंद बिग बैश में खेलने वाले 

पहले भारतीय खिलाडी है।

कौन है कैमरून बॉयस ?


कैमरून बॉयस ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज है। कैमरून बॉयस ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले मैच 

खेल चुके है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 7 मैच खेले है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 

48 मैचों में 96 विकेट लिए है। साथ ही लिस्ट - ए में कैमरून बॉयस ने 48 मैच में 55 विकेट लिए है।

 अब कैमरून बॉयस पर सबकी नजर रहेगी। इस साल होने वाले आईपीएल में भी उस पर बड़ी 

बोली लग सकती है। आईपीएल के सभी फ़्रैंचाइज़ की नजर इस शानदार खिलाडी पर जरूर रहेगी। 

अगर ऐसा होता है तो ये देखने वाली बात होगी कि वो किस टीम से खेलेंगे।

गेंदों में 4 विकेट पहले भी हो चूका है

ये कारनामा क्रिकेट इतिहास में पहली बार तो नहीं हो रहा है। लेकिन बिग बैश लीग में ये जरूर 

पहली बार हुआ। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में ये कारनामा आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्टिस कैंफर ने

 नीदरलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए किया था। ये टी-20 वर्ल्ड कप की क्वालीफ़ायर मैच थी।


इससे पहले बीबीएल में भी ये शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो चूका है।


और इनसे भी पहले रशीद खान और लसित मलिंगा भी ऐसा कर चुके है। रशीद खान ने 2019 

में आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए ऐसा किया था। लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट झटके थे। 

और इसी साल यानि 2019 में ही श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा ने भी Newzeland के

 खिलाफ खेलते हुए एक मैच में 4 गेंदों में 4 विकेट लेकर दर्शको को हैरान कर दिया था।

you can read also this post लूडो खेल कर पैसे कैसे कमाए 

Previous
Next Post »